Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकली बंपर भर्ती, भरे जाएंगे लैब असिस्टेंट के एक हजार से ऊपर पद
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1012 पद भरे जाएंगे. राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का ये बढ़िया मौका है. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. कुछ ही दिनों में इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. आरएसएमएसएसबी के इन पदों के बारे में लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के इन पदों पर आवेदन 25 मार्च 2022 से शुरू होंगे. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2022 है.
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. आरएसएमएसएसबी लैब असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएगी.
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबोसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं राजस्थान के बीसी/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 350 रुपए देने होंगे.