राजस्थान में प्री मानसून की बारिश शुरू, जानें अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में मानसून से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. आज से शुरू हुए प्री मानसून से पहले राजस्थान के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई.
प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले कुछ दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच से ज्यादा जिलों में अगले तीन दिन बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आज से 11 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है. अगले कुछ दिन इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.
इससे पहले रविवार को जैसलमेर और बाड़मेर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई.
वहीं प्री मानसून की बारिश के साथ कई इलाकों तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.