Diya Kumari Oath: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए दीया कुमारी के बेटे और बेटी, देखें तस्वीरें
शपथ ग्रहण में बेटे लक्षराज सिंह, बेटी गौरवी कुमारी और बेटे पद्मनाभ सिंह पहुंचे.कार्य़क्रम में पहुंचकर उन्होंने वहां मौजूद नेताओं का अभिवादन किया.
दीया कुमारी के बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह पोलो प्लेयर हैं जबकि छोटे बेटे लक्षराज सिंह अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
दीया ने 10 वर्ष पहले राजनीति में कदम रखा था और सवाई माधोपुर से विधायक निर्वाचित हुई थीं. दीया कुमारी ने इस साल प्रचंड बहुमत के साथ विद्याधर नगर सीट से चुनाव जीता है जिन्हें 158516 वोट मिले हैं. वह महारानी पद्मिनी की बेटी हैं.
दीया कुमारी ने चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71,000 से अधिक वोटों से हराया है. वह सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली बीजेपी की विधायक हैं.
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में दीया कुमारी ने शपथ ली और फिर पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
दीया कुमारी राजसमंद से लोकसभा सांसद रही हैं. विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्हें सांसद के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, तभी से यह तय हो गया था कि उन्हें राज्य में कोई बड़ा पद दिया जाएगा.
आकलन तब सही साबित हुआ जब बीजेपी के विधायक दल की बैठक में उन्हें डिप्टी सीएम चुना गया. दीया राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम हैं.