राजस्थान में कब आएगा मानसून? कहां लू और कहां बारिश के आसार, जानें IMD ने क्या बताया हाल
राजस्थान में मंगलवार 18 जनवरी को बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 19 जून से लेकर 23 जून तक बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही उदयपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में होने के आसार हैं.
हालांकि, इससे पहले राजस्थान में पारा 44 से लेकर 47 डिग्री तक जाने वाला है. कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलेंगी. 18 जून के लिए राजस्थान में लू का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
सोमवार 17 जून की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हुई. वहीं, बीकानेर और जयपुर में कई जगहों पर हीटवेव के आसार बन रहे हैं.
राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर जिले में रिकॉर्ड किया गया, जहां 46.2 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रहा. वहीं, पिलानी में 45.9 डिग्री, चूरू में 45.4 डिग्री, अलवर में 44.8 डिग्री और धौलुपक में 44.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
राजस्थान में मानसून कब आएगा? राज्य का हर व्यक्ति इसका जवाब जानने के लिए बेताब है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में मानसून शायद 20 जून तक भी न आए. हालांकि, 25 जून तक राज्य में मानसून कीक एंट्री हो सकती है.
17 जून को मानसून गुजरात में एंटर कर चुका है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजस्थान तक मानसून के पहुंचने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.