मेवाड़-वागड़ में दिलचस्प चुनावी मुकाबला, 4 सीटों पर पहले चरण से ज्यादा, लेकिन पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ. हालाकि 4 में से 3 सीटों पर पिछले चुनाव 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन आदिवासी क्षेत्र की सीट में बंपर वोटिंग हुई है.
बता दें कि मेवाड़ वागड़ ने चार लोकसभा सीट हैं. जिसमें चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर 67.83% मतदान हुआ है जबकि पिछले चुनाव में 72.17 हुआ था. वही राजसमंद लोकसभा सीट पर 58.19% मतदान हुआ है जिसमें पिछले चुनाव में 64.63% मतदान हुआ था.
बात करें उदयपुर लोकसभा सीट की तो यहां 62.51% मतदान हुआ है यहां पिछले चुनाव में 69.99% मतदान हुआ था. इन तीनों सीटों पर मतदान में गिरावट आई है.
खास बात यह है कि आदिवासी क्षेत्र की आरक्षित बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर चौकाने वाले आंकड़े आए हैं. यहां बांसवाड़ा सीट पर 76.66% मतदान हुआ है, जबकि पिछले चुनाव में 72.78% मतदान हुआ था. यहां करीबन 4 प्रतिशत तक मतदान बढ़ा है.
उदयपुर शहर के पास चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. यहां देबारी पंचायत में एक दुल्हा बारात चढ़ाने से पहले पूरी बारात लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंचा. देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की आज शादी होनी है ऐसे में वे अपनी बारात लेकर देबारी से 50 किमी दूर देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहां उन्होंने मतदान किया. मतदान करने के बाद जितेन्द्र के कहा पहले वोट डालकर अपना फर्ज निभाऊंगा फिर दुल्हन लाउंगा. साथ ही कई जगह मंडप से सीधा मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हा दुल्हन. साथ ही कही परिवार की चार पीढ़ी तो कही तीन पीढ़ी एक साथ वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे. कुछ मतदान केंद्रों पर महिलाओं को गिफ्ट दिया तो फर्स्ट टाइम वोटर को सर्टिफिकेट भी दिया.
उदयपुर संभाग की 4 लोकसभा सीटों पर मौसम का मिजाज अलग अलग था. बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई जिससे गर्मी से बचने के लिए लगाए टेंट उड़ गए. वहीं कुछ जगहों पर बारिश हुई लेकिन लोगों का वोटिंग के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई. वहीं उदयपुर में बादल छाए रहे.
उदयपुर लोकसभा सीट की गोगुन्दा विधानसभा की श्रीमालियों की मादड़ी गांव में 107 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी मतदान करने के लिए पहुंची.