राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश?
राजस्थान में गर्मी के तेवर और भी तल्ख होते जा रहे हैं. प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में तापमान और बढ़ेगा, जिसे लेकर यहां पर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ने की संभावना है. आज 8 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस और जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ है.
वहीं कल यानि 9 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी हीटवेव चलने की संभावना है.
राजस्थान के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की संभावना है. 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है.
आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे चलने और तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. जिसे लेकर यहां पर मौसम विभाग अलर्ट है.
कल सात मई को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री से. आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान हीटवेव और लू चली है. यहां पर जयपुर में आज सुबह मौसम थोड़ा बदला हुआ है.