Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस का CM फेस कौन? सचिन पायलट बोले- 'हमारे यहां कभी चुनाव जीतने से पहले...'
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है. हमारे यहां कभी चुनाव जीतने से पहले मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की जाती.
पायलट ने कहा कि बीजेपी हमेशा पहले ही CM उम्मीदवार का ऐलान कर चुनाव लड़ती है, वे इस बार ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?
सचिन पायलट ने कहा कि चुनावों के बाद जो पार्टी की टॉप लीडरशीप निर्णय करेगी हम उसका पालन करेंगे और उसका पालन पार्टी के सभी नेता करेंगे.
सचिन पायलट ने मतभेद के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि मतभेद तो बीजेपी के अंदर है. बीजेपी के पास अपनी रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिए कुछ नहीं है और राजस्थान BJP का बिखराव जग जाहिर है इसलिए वे ध्यान भटकाते हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है वे मेरी चिंता छोड़ दें, मेरी चिंता करने के लिए मेरी पार्टी और मेरी जनता है.
पायलट ने कहा कि बीजेपी चुनावों को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है लेकिन कांग्रेस अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.
पायलट ने साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में अलग तरह का उत्साह है. इस बार राजस्थान में दुबारा से कांग्रेस जीतने जा रही है.