Rajasthan Election 2023: कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं मेहंदी लगाकर दिया वोटिंग का संदेश, उदयपुर में ऐसा है माहौल
इस अभियान में समाज के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया. हाथ में पोस्टर-बैनर लिए लोग सड़कों पर उतरे.
उदयपुर में कहीं कवि सम्मेलन आयोजित किए गए, तो कहीं महिलाओं ने रैलियां निकालीं तो वहीं छात्राओं ने रंगोली बनाई और मेहंदी के जरिए मतदान का संदेश दिया.
अधिकारियों ने ऐसे बूथ को टारगेट किया जहां पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक और शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया.
नुक्कड़ नाटक के अलावा गांवों में रात्रि चौपालें लगाई गईं और लोगों को मतदान का महत्व बताया गया.
उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से 25 नवंबर को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.
जागरूकता अभियान में स्कूली छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने अपने इलाकों में पोस्टर के साथ रैली निकाली.
राजस्थान में 25 नवंबर की सुबह 7 बजे से सभी 200 सीटों पर मतदान शुरू हो जाएगा. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.