In Photos: चित्तौड़गढ़ दुर्ग में पर्यटकों को मिलेंगी सुविधाएं, तैयार है प्लान
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए बदलाव होने जा रहे हैं. ये दुर्ग अब रात को रोशनी में भी चमकेगा. ऊंची चढ़ाई चढ़ने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन भी मिलेंगे.
पर्यटन के लिहाज से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दुर्ग में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. पहली बार ऑडियो ट्यून शुरू होगा जिससे पर्यटक अपनी लैंग्वेज में पूरा विवरण सुन पाएंगे.
अब रात को रोशनी में भी किला चमकेगा और केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना में स्वीकृत टिकट काउंटर के पास बड़ी पार्किंग, टॉयलेट और पेयजल सुविधा को होगी.
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविंद पोसवाल इस पूरी योजना का खाका तैयार कर लिया है. फोकस पर्यटकों का ठहराव बढ़ाने पर है. इसके लिए दुर्ग साथ अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम होगा.
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि, दुर्ग पर आकर्षण बढ़ने के साथ पर्यटक अच्छा अनुभव करें, आसपास वैकल्पिक टूरिज्म साइट्स भी विकसित हों इसे लेकर भी योजना है.
चित्तौड़गढ़ दुर्ग के सभी गाइड का पंजीयन और प्रशिक्षण कर उनका ड्रेस कोड होगा, फीस भी निर्धारित होगी. प्राचीन जल स्रोतों का रखरखाव करने के साथ-साथ प्रॉपर साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे.
चित्तौड़गढ़ का किला 180 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना है और 700 एकड़ में फैला हुआ है. भव्यता, आकर्षण और सुंदरता के कारण वर्ष 2013 में इस किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.