Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस की पहली लिस्ट की पांच बड़ी बातें, जानें क्या है खास?
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (21 अक्टूबर) को अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. अशोक गहलोत को उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा से ही उम्मीदवार बनाया गया है.
सचिन पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह वर्तमान विधायक हैं.
कांग्रेस की पहली सूची में राजस्थान के कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का नाम भी है.
पहली लिस्ट की खास बात ये है कि ज्यादातर मौजूदा विधायकों या मंत्रियों के नाम ही इस सूची में हैं.इसमें निवर्तमान विधायक और पू्र्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया का नाम भी शामिल है जिन्हें सादुलपुर से टिकट मिला है.
कांग्रेस की सूची में किसी नाम को चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गत बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी.
राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.