Rajasthan Election 2023: लोकतंत्र के उत्सव के लिए महिलाओं ने दिया मतदान का अनूठा संदेश, देखें तस्वीरें
निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता व अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों में नवाचार किये जा रहे है. जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.
राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रिटर्निंग अधिकारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी गई एवं शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया. रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान जागरूकता के लिए मतदान संबंधी चित्रों को रंगों के माध्यम से उकेरा गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मतदाता मताधिकार का महत्व समझे और बिना डरे, बिना लोभ लालच के अपने अमूल्य मत का सही प्रयोग कर सकें.
प्रदेश भर में निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की तारीख की घोषणा की गई. उसके बाद से मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए. इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं.
महिलाओं के इस रंगोली व मेहंदी के प्रयास को खूब सराहा जा रहा है. इसी के साथ ही रैली निकाल कर मतदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
इस अभियान के तहत कई तरह के नवाचार भी देखने को मिल रहे हैं. इसमें महिलाएं अपने अनोखी तरीके से जागरूकता अभियान को लेकर संदेश दे रही है.