Omicron Variant: दिल्ली, राजस्थान में बढ़ा ओमिक्रोन का खतरा, जानिए बचाव के ये जरूरी टिप्स
Omicron Variant : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट नें देश में दस्तक देते ही हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि ये वैरिएंट बाकी वायरसों के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है. Omicron वैरिएंट की दस्तक दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान में भी हो चुकी है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लेकिन इस बीच बड़ा सवाल है कि आप खुद को कैसे इस संक्रमण से दूर सकते हैं और खुद का बचाव कर सकते हैं. आइए हम आपको 10 छोटे छोटे टिप्स बताते हैं जिससे इस बीमारी से निजात मिल सकती है.
कोशिश कीजिए की अपनी आवाजही को कम से कम कर दें, उस शख्स से तो कतई नहीं मिलें जो कि ऐट रिस्क देशों (यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, चीन, मॉरीशस, न्यूज़ीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉंग कॉंग और इसराइल) से अभी अभी भारत लौटे हैं.
अगर मुमकिन हो तो घर से ही काम करें. अगर किसी भी तरह का लक्ष्ण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें. इसके आलावा भीड़ वाली जगह जाने से बचें और मास्क जरूर पहनें, इसे लेकर थोड़ी भी कोताही नहीं बरतें
लगातार अपने हाथ को धोते रहे हैं.अपनी वैक्सीन के कोर्स को पूरा करें, अगर अब तक दोनों वैक्सीन का डोज पूरा नहीं हुआ तो उसे पूरा कर लें, किसी तरह की कोताही नहीं करें.
दो गज की दूरी का नियम का पालन जरूर करें. गैर जरूरी यात्रा से गुरेज करें और अपने घर से लेकर दफ्तर, बाजार, दूकान, सड़क- गर जगह कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इस संक्रमण से जरूर बचे रहेंगे, अब तक की रिसर्च से ये बात सामने आई है कि ये वैरिएंट काफी ज्यादा फैलता है, इसलिए इसका रोकना बहुत जरूरी है, वरना एक बार फिर ये तबाही का मंजर पैदा कर सकता है.