सिरोही में मानसूनी आफत का कहर! माउंट आबू में भारी बारिश, बाढ़ की चेतावनी
अब तक माउंट आबू में 73.85 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो औसत आंकड़े से अधिक है. कुल मिलाकर आबू की बरसात 106 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
भारी बारिश के चलते आपदा प्रबंधन विभाग ने बनास नदी में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है.
लगातार बरसात के चलते माउंट आबू की मुख्य सड़क की दीवार और सड़क का हिस्सा टूट गया है. प्रशासन ने मौके पर बैरिकेड लगाकर आवागमन नियंत्रित किया है. इससे यातायात प्रभावित रहेगा.
माउंट आबू की उपखंड अधिकारी आईएएस डॉ. अंशु प्रिया हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन की टीमें बारिश और जलभराव की स्थिति पर मॉनिटरिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि आमजन व सैलानी जलाशयों से दूरी बनाकर रखें और विशेष सावधानी बरतें. किसी भी तरह कि लापरवाही नहीं बरती जाये. प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी कि पालना करें.
मौसम विभाग ने सिरोही जिले समेत माउंट आबू क्षेत्र में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.
बारिश कि वजह से माउंट में झरने पूरे वेग के साथ बह रहें है, इन झरनो को देखने के लिए पर्यटक गुजरात राज्य सहित विभिन्न प्रदेशों सें पहुंच रहें है. और नक्की लेक सहित अन्य जगहों पर घूमने का मजा लें रहें है.