Photos: राजस्थान में महाशिवरात्रि की धूम, भरतपुर में बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
राजस्थान समेत देश भर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम है. चारों तरफ बम -बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. शिव भक्तों ने व्रत रख घरों में भी विधि- विधान से पूजन अर्चन की.
भोले शंकर और महागौरी के विवाह से जुड़ा भक्ति उत्सव पर्व महाशिवरात्रि का जबरदस्त उत्साह देखा गया. भरतपुर में हवन पूजन कर कलश यात्रा निकली. बैंड-बाजों के साथ महिलाएं कलश लेकर शिवालयों में पहुंचीं.
शाम को श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में जिन्दा सर्प की झांकी सजाई जाएगी. सुबह से भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा. शिव भक्त गंगाजल से भगवान का अभिषेक करने में जुटे नजर आए. शिवालय श्मशानेश्वर महादेव, चौदह महादेव, अर्द्धनागेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित गांव, कस्बों में जयकारे से माहौल गुंजयमान हो गया.
चौदह महादेव मंदिर के पंडित राहुल भारद्वाज ने बताया कि महाशिवरात्रि का सनातन धर्म में महत्व अलग है. फाल्गुन माह के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. आज शिव परिवार का अभिषेक किया जाता है. महाशिवरात्रि पर पूजा से काल सर्प दोष, ग्रह दोष और विष दोष दूर होते हैं.
भक्त महादेव की प्रसन्नता और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भांग, धतूरे, बेल-पत्र और दूध से अभिषेक करते हैं. बेल-पत्र, धतूरा, भांग का भी भोग लगाकर महादेव की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की थी.