Krishna Janmashtami 2023: कोटा में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजाई गईं भगवान की आकर्षक झाकियां, देखें तस्वीरें
कोटा में आज जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. सुबह से ही कृष्ण भगवान के मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है. रात तक हर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा.
कोटा में वर्ष 1975 से बनती आ रही गीता भवन की झांकिया भी इस बार आकर्षण का केन्द बनी हुई हैं. अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि गीता भवन में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियों के मनोरम दर्शन होंगे.
राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि इन्हें बनाने के लिए मथुरा के कलाकारों के साथ ही उच्च शिक्षित युवा जुटे हुए हैं. दिल्ली से नेशनल म्यूजियम के सेवानिवृत्त डायरेक्टर सुधाकर शर्मा के निर्देशन में जन्माष्टमी की झांकियों का निर्माण कार्य चल रहा है.
साथ ही बीटेक, सीए, फिल्म मेकर नवयुवकों ने भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकियां बनाई है. वहीं संयोजक महेंद्र मित्तल ने बताया कि इस बार 12 फीट लंबी पूतना की झांकी सजाई गई है. जिसे छटपटाते और चिल्लाते हुए दिखाया जाएगा.
. झांकियों में भगवान सेल्फी लेते हुए नजर आएंगे. गोवर्धन पूजा करते हुए कृष्ण, पूतना द्वारा झूले से कृष्ण को ले जाते हुए, राधा रानी को मेहंदी लगाते हुए, राधा को अंगूठी पहनते हुए और बंदरों को माखन लूटाते हुए झांकियां बनाई गई हैं.
यही नहीं वासुदेव को यमुना पार करते हुए, शंकर भगवान को कृष्ण के दर्शन करते हुए, जामवंत युद्ध, सूरदास को मार्ग दिखाते हुए, श्याम चूड़ी बेचते हुए, भगवान कृष्ण द्वारा दुग्ध दोहन, यशोदा मैया को ब्रह्मांड का दर्शन करते हुए, भगवान कृष्ण और श्रीनाथ जी के दर्शन और वत्सासुर, व्योमासुर वध और नौका विहार, अमरनाथ, अघोरी के साथ सभी मिलकर 25 झांकियां बनाई गई हैं.
imवहीं दूसरी और तलवंडी राधाकृष्ण मंदिर में सुबह से ही शुभ-शगुन दिखने लग गए. धरा पर किसी अनादि,अनन्त नायक, योग-योगेश्वर के अवतरण की संकेत दृष्टि गोचर हो रहे हैं. मंदिर प्रांगण में विद्युत उपकरणों से संचालित 21 झांकियों को देखते हुए नजरें नहीं हटेंगी. यह वही मंदिर है, जहां कोचिंग स्टूडेंट दीवारों पर अपने संदेश के माध्यम से भगवान से सफलता के लिए संदेश लिखते हैं.age 8