Photos: कोटा में हजारों लोगों ने एक साथ किया योग, कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल
भारत समेत दुनिया के कई देशों में आज (21 जून) योग दिवस मनाया जा रहा है. कोचिंग नगरी कोटा में भी योग दिवस का उत्साह देखा गया.
लोगों ने अलग-अलग तरीके से योग के आसन किये. कहीं जल योग तो कहीं थल पर योग की क्रियाएं की गई. योग दिवस का मुख्य आयोजन श्रीनाथपुरम स्थित स्टेडियम में हुआ.
संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग किया. बडी संख्या में कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट भी योग करने पहुंचे.
पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, नगर निगम, केडीए सहित कई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी योग की क्रियाएं की.
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सफल रहा.
वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, एसपी कलेक्टर, आम लोग आयोजन के साक्षी बने. उन्होंने मनोदशा को आनंदमय बनाने के लिए रोजाना योग का अभ्यास करने की नसीहत दी.
संभागीय आयुक्त ने बताया कि योग से बिना किसी दवा के इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगासन करने का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि योग से घर परिवार को भी जोड़ा जा सकता है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि योग अभ्यास को नियमित एवं निरंतर जारी रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अंतर मन को योग से शांति मिलती है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों के योग करने की सराहना की.
उन्होंने बताया कि भारत की योग पद्धति का महत्व दुनिया समझ रही है. स्ट्रेस के दौर में योग करना बेहद आवश्यक हो जाता है.