In Pics: कोटा संभाग की पहली फुल मैराथन तिरंगा रन 2.0 में दिखा लोगों का उत्साह, देखें तस्वीरें
Marathon In Kota: कोटा संभाग की पहली फुल मैराथन तिरंगा रन 2.0 पूरे उत्साह के साथ हुई. कई जगह से आए धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए हजारों लोग सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही कोटा की सड़कों पर दिखाई दिए. लोगों को स्वास्थ्य का संदेश देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए निकाली गई मैराथन कोटा को कई यादे दे गई.
मैराथन संयोजक डॉ.सुबोध जैन और आयोजक मृगेश गुप्ता ने बताया कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता और जीवनशैली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई.
इस मैराथन में शहरवासियों की सहभागिता भी उत्साहवर्धक रही.सुबोध जैन ने बताया कि करीब तीन हजार लोग इस दौड़ के तहत हुई विभिन्न स्पर्धाओं में शामिल होने तथा धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे.
परिणामों में 42 किमी फुल मैराथन पुरुष वर्ग में रविन्द्र गौरे ने 2 घंटे 57 मिनट व 50 सैकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह 3 घंटे 6 मिनट व 10 सैकेंड में दौड़ पूरी कर बालाजी श्रीसाथ दूसरे स्थान पर रहे. 21 किमी पुरुष वर्ग में 1 घंटे 14 मिनट 49 सैकेंड में दौड़ पूरी कर राहुल देशमुख प्रथम तथा 1 घंटे 15 मिनट 03 सैकेंड में दौड़ पूरी कर शरद कासपते दूसरे स्थान पर रहें.
21 किमी महिला वर्ग में 2 घंटे 56 मिनट 07 सैकेंड में दौड़ पूरी कर डॉ. रेणुका जैन प्रथम और 3 घंटे 5 मिनट 37 सैकेंड में दौड़ पूरी कर उषा शर्मा द्वितीय रहें. इसी तरह 10 किमी महिला वर्ग में 52 मिनट 24 में अंशुल सैनी ने प्रथम और 57 मिनट 01 सेकंड में दुर्गा सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं.
डॉ.सुबोध जैन ने बताया कि इंडियन आर्मी के 100 से अधिक जवान फुल मैराथन में शामिल हुए. वहीं आरएएसी के 150 से अधिक जवान भी दौड़े. कोचिंग के 500 से अधिक सदस्यों ने विभिन्न दौड़ों में भाग लिया.
इस अवसर पर डॉ.बृजेश माहेश्वरी भी शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया और कहा कि स्वस्थ रहना है तो पैदल तो चलना ही होगा. नियमित पांच किलोमीटर चलना शुरू कर देना चाहिए. चिकित्सकों का मानना है कि इससे शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य भी आती है. इस दौरान जुम्बा, योगा, सूर्य नमस्कार भी किया गया.