In Pics: जोधपुर इस मंदिर में मां संतोषी के दर्शन मात्र से ही हो जाती है फल की प्राप्ति, जानें खास महत्व
हिंदू धर्म में शुक्रवार को संतोषी माता का व्रत रखना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि संतोषी माता का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शुक्रवार को मां संतोषी की पूजा करने से घर में सुख और शांति आती है.
जोधपुर के संतोषी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की शुक्रवार को भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि मंदिर का दर्शन करने से माता की कृपा श्रद्धालुओं पर बनी रहती है. जोधपुर शहर के लालसागर क्षेत्र में स्थित संतोषी माता का मंदिर दुनियाभर में मशहूर है.
मंदिर का दर्शन करने श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. मां संतोषी का प्रसिद्ध मंदिर शक्तिपीठ के रूप में भी जाना जाता है. संतोषी माता मंदिर में साक्षात संतोषी माता प्रकट हुई थीं. हर शुक्रवार को संतोषी माता मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगती है.
श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. राजस्थान के अलावा दूर-दूर से श्रद्धालु माता संतोषी का दर्शन करने पहुंचते हैं. कहा जाता है कि मंदिर का दर्शन मात्र से कष्ट और संकट से छुटकारा मिल जाता है. मंदिर की बनावट बहुत ही खास है.
मंदिर को देखकर आपको अलग ही अनुभव होगा. मानो मुख्य गर्भ गृह की चट्टानें शेषनाग की भांति माता की मूर्ति पर छाया कर रही हैं. मंदिर के आसपास लाल रंग की चट्टानों पर सूरज की किरणें पड़ने से पूरा क्षेत्र लाल रंग का दिखाई देने लगता है. ऐसा लगता है जैसे माता रानी चुनरी फैलाकर साक्षात विराजमान हैं.