Jodhpur News: जोधपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन, छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा
जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर छात्र संघ चुनाव करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का टकराव हो गया.जबरदस्ती पुलिस को धक्का देकर अंदर जाने का प्रयास करने पर पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठियां भांजकर खदेड़ा दिया.
छात्र संघ के चुनाव की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई ऐसे में पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में ले लिया है. छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर प्रदेश सहित जोधपुर में छात्र संघर्ष कर रहे हैं. सोमवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर आज छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं और उनके समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी (JNVU) के प्रशासन और राजस्थान सरकार से जल्द चुनाव करवाने की मांग की.प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि यदि जल्द छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए तो जोधपुर सहित प्रदेश के सभी छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.छात्र संघ के चुनाव की मांग कर रहे छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए .पुलिस का जपता ( JNVU ) के केंद्रीय कार्यालय के बाहर तैनात किया गया था.
इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए बेरीकेटिंग लगा रखी थी .इस दौरान छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित छात्र केंद्रीय कार्यालय के गेट पर चढ़कर जबरदस्ती अंदर जाने का प्रयास करने लगे. पुलिस छात्रों को अंदर जाने से रोक रही थी इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र जमीन पर लेट गए और विरोध जताने लगे.
बता दे कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर की सभी यूनिवर्सिटी में छात्र नेता विरोध जाता रहे हैं जयपुर में भी इसको लेकर प्रदर्शन किया गया था वहीं पूर्व में जोधपुर में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर सुई और एबीवीपी की ओर से भी प्रदर्शन कर जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की गई थी बता दे कि छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है.