✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

जयपुर: प्रवासी राजस्थानी दिवस पर कार्यक्रम में बोले CM भजनलाल, 'खुद को राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर मानकर करें काम'

मोहम्मद मोईन   |  10 Dec 2025 07:32 PM (IST)
1

इस मौके पर केंद्र और राजस्थान सरकार की तरफ से बार-बार राजस्थान आने और और यहां निवेश करने की अपील की गई. प्रवासियों को बताया गया की डबल इंजन की सरकार में राज्य में माहौल पूरी तरह बदल चुका है. सभी प्रवासियों को खुद को राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर मानकर काम करने की भी सलाह दी गई है.

Continues below advertisement
2

प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह राजधानी के जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ बागडे, सीएम भजनलाल शर्मा और पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया ने समारोह का उद्घाटन कर प्रवासी राजस्थानियों से संवाद किया.

Continues below advertisement
3

इस मौके पर देश के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए. कई उद्योगपतियों ने राजस्थान में इंडस्ट्री लगाए जाने और बड़े निवेश का भी ऐलान किया. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान में देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर फैक्ट्री लगाए जाने का ऐलान किया. टाटा पावर के एचडी प्रवीण सिन्हा ने भी कई घोषणाएं की.

4

प्रवासी राजस्थान दिवस में देश विदेश से आए हुए तकरीबन 5000 प्रवासी शामिल हुए. समारोह में 'कमिटमेंट इन एक्शन' कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ. इस मौके पर राजस्थान की विकास यात्रा और मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास के कामों की झलक दिखाने वाली प्रदर्शनी 'प्रगति पथ' भी आयोजित की गई.

5

इस मौके पर तमाम लोगों को प्रवासी राजस्थानी सम्मान से सम्मानित किया गया. गवर्नर हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया. राजस्थान सरकार ने यह कार्यक्रम प्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ आपसी संबंधों को बढ़ाने, राज्य के आर्थिक विकास, वैश्विक साझेदारी और गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव को लेकर अपनी सरकार के विजन के बारे में चर्चा करने के लिए आयोजित किया था.

6

राजस्थान सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मेहमानों का औपचारिक तौर पर स्वागत किया. समारोह में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. बुधवार (10 दिसंबर) को हुए एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग को लेकर पिछले साल हुए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बाद से धरातल पर शुरू हुई परियोजनाओं की कुल रकम बढ़कर आठ लाख करोड़ रुपए हो गई है.

7

यह राज्य में निवेश आधारित विकास और नवाचार के नए दौर की शुरुआत को प्रदर्शित करने वाला है. प्रवासी राजस्थानी दिवस के समारोह में विषय आधारित 7 सेक्टरल सत्रों का भी आयोजन हुआ. इस दौरान रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर अपनी सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिनाईं.

8

उन्होंने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में निवेश के लायक बेहतर माहौल है. उनकी सरकार ने उद्योग लगाने और निवेश करने से जुड़े सभी जरूरी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश करने से उद्यमियों को अब काफी फायदा होने वाला है . सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को जानकारी दी कि उनकी सरकार ने प्रवासियों के लिए एक नया विभाग गठित कर दिया है.

9

सीएम के मुताबिक हर विभाग और जिले में भी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समझ में शामिल प्रवासी राजस्थानियों को यह भरोसा दिलाया कि राजस्थान में निवेश करने पर केंद्र सरकार भी उनकी हर तरह से मदद करेगी

10

उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश का हवाला दिया. सीएम ने कहा कि जिस तरह स्वदेश फिल्म में शाहरुख खान ने बड़ी चीजों को छोड़कर अपने गांव जाकर उसे संवारने और बढ़ाने का फैसला किया था. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान में हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित किया जाएगा.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • राजस्थान
  • जयपुर: प्रवासी राजस्थानी दिवस पर कार्यक्रम में बोले CM भजनलाल, 'खुद को राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर मानकर करें काम'
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.