Amber Fort: जयपुर के इस किले की खूबसूरती जीत लेगी आपका दिल, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें
Amber Fort: राजस्थान राज्य अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति के साथ-साथ खूबसूरत किलों के लिए भी काफी फेमस है. वहीं जयपुर का आमेर किला इतना शानदार और खूबसूरत है कि उसे देखने के लिए हर साल विदेश से भी हजारों पर्यटक आते हैं. बता दें कि आमेर के किले की स्थापना 967 ई॰ में राजस्थान के चंद्र वंस साम्राज्य के राजा एलान सिंह द्वारा की गई थी. इस किले के अंदर कई दर्शनीय पथदीप, दरवाजे और तालाब बने हुए हैं. चलिए बताते हैं आपको इस किले से जुड़ी खास और दिलचस्प बातें.....
आपको जानकर हैरान होगी कि इस किले की दीवारों लाल पत्थर और बहुत ही सुन्दर मार्बल से बनी हुई है. इतना ही नहीं किले के अंदर शीश महल, ओट जय मंदिर और सुख निवास जैसे देखने लायक कई चीजें बनी हुई हैं.
इस किले का निर्माण राजा मान सिंह के द्वारा 1558 में शुरू किया गया था. वहीं किले का नाम अम्बा माता के नाम पर रखा गया है, इन माता को मीणाओं की देवी भी कहा जाता है.
आमेर के किले के अंदर एक शीश महल भी बनाया गया है, जो अपनी सुंदर नक्काशी के लिए काफी फेमस है. इसके अलावा इसमें बना मार्बल का फूल भी आकर्षण का केंद्र है. कहा जाता है कि ये फूल सात अद्भुद आकारों में बनाया गया है.
इस फोर्ट को छह अलग-अलग लेकिन मुख्य खंडों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का अपना प्रवेश द्वार और आंगन है. इसका मुख्य प्रवेश द्वार सूरज पोल है जहां सेनाएं युद्ध से लौटने पर अपने युद्ध इनाम के साथ विजय परेड आयोजित करती थीं, जिसे शाही परिवार की महिलाओं ने भी जालीदार खिड़कियों के माध्यम से देखा था.
इसमें एक जलेब चौक है. ये अंबर पैलेस के चार प्रांगणों में से एक है, जिसे सवाई जय सिंह के शासनकाल के दौरान बनाया गया था. इसमें आंगन से सटे घोड़े के अस्तबल थे, जिसमें ऊपरी स्तर के कमरे पहरेदारों के लिए बने थे.
बता दें कि इस खूबसूरत किले में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी हैं. जिनमें जोधा अकबर, शुद्ध देसी रोमांस, भूल भुलैया शामिल है.