उदयपुर के जनजातीय क्षेत्र में पहुंचे ISRO वैज्ञानिक, आदिवासी छात्रों को सिखा रहे स्पेस टेक्नोलॉजी, देखें तस्वीरें
राजस्थान के उदयपुर में इसरो के वैज्ञानिकों का जनजातीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम चल रहा है. इसमें आदिवासी क्षेत्र के छात्रों को स्पेस के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है.
यह कार्यक्रम जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति और इसरो के साझे में राष्ट्र स्तरीय जनजाति युवा अन्तरिक्ष कार्यक्रम 'जयकार' चल रहा है.
यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा, जिसमें छात्रों को स्पेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी.
वैज्ञानिकों द्वारा यह कार्यक्रम उदयपुर के अलावा कर्नाटक और तेलंगाना में छात्रों के लिए किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष अन्वेषण और अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी को समझना, रचनात्मक और अभिनव प्रस्तावों के साथ विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है.
इसमें इसरो से वैज्ञानिक मनीप पुरोहित, भव्या और डॉ. इन्दु प्रभा है जो छात्रों को स्पेस रोबोटिक, रॉकेट साइंस, स्पेस सेटेलाइट टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर इंडोर और आउटडोर गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दे रहे है.
स्टूडेंट वैज्ञानिकों से अंतरिक्ष के बारे में कई सवाल भी पूछ रहे हैं. उदयपुर में यह कार्यक्रम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र ऋषभदेव एकलव्य मॉडल स्कूल में किया जा रहा है. जहां कई स्टूडेंट्स सीखने आ रहे हैं.