Independence Day: 'भारत 2036 ओलंपिक में होगा नंबर वन...' भरतपुर में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया दावा
राजस्थान के भरतपुर जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जिला स्तरीय मुख्य समारोह पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उद्योग एवं युवा खेल मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
इससे पहले हर साल 15 अगस्त का कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाता था, लेकिन पूर्वी राजस्थान में कई दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण पुलिस परेड ग्राउंड में जलभराव होने से कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय में आयोजित गया है.
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वीरांगनाओं का सम्मान किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ध्वजारोहण करने के बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने परेड का निरीक्षण किया.
इसके बाद वीरांगनाओं का सम्मानित किया गया. मंत्री राठौड़ ने वीरांगनाओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और फिर वीरांगनाओं का आशीर्वाद लिया.
ध्वजारोहण के बाद भरतपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाया. उसके बाद 64 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सम्मानित किया. जिसमें खिलाड़ी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारी शामिल रहे.
इस मौके पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भरतपुर में आकर मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम शानदार रहा है. मंत्री ने भरतपुर की जनता के साथ- साथ राजस्थान और देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा की हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. देश की संस्कृति देश की धरोहर को सुरक्षित रखने में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी अपना योगदान दें. एक अच्छा नागरिक बनकर जो जिम्मेदारी निभा रहे हैं उसको और अच्छी तरह निभाएं.
पीएम मोदी की तारीफ करते मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए अगले 25 सालों के लिए जो लक्ष्य तय किया, इसके बाद हम 11वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने दावा किया जल्द हम तीसरी आर्थिक शक्ति बनेंगे. इसके साथ- साथ हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे चाहे.
राजस्थान के खेल मंत्री ने कहा कि हमने 2036 के ओलंपिक खेलों की ऐसी तैयारी करनी है, जिससे उस ओलंपिक में भारत नंबर वन आए. इसके लिए राजस्थान से 10 साल के हजारों बच्चों का चयन करेंगे और उनको खास ट्रेनिंग देंगे.
राठौड़ ने कहा कि मुझे अपने अनुभव से यकीन है कि जब हम बच्चों को खास ट्रेनिंग देंगे तो वह अंतरराष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी होंगे. उन्होंने ने कहा कि देश के अंदर या बाहर आज कानून व्यवस्था कहीं बिगड़ती है तो भारत सरकार उसकी चिंता करती है.
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश के नागरिकों की रक्षा करना और उनको मजबूत करना हमारा परम धर्म है. उसके लिए देश की सरकार चिंतित भी है. अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमेसी के अंदर भारत की एक मजबूत पहचान है.