Rajasthan Holi 2022: Holi पर गुलाबी हुआ राजस्थान का पुष्कर शहर, पर्यटकों ने भी मनाया जश्न, देखें शानदार तस्वीरें
Rajasthan Holi 2022: देशभर में होली का जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है. रंगों के उत्सव की बेहद खूबसूरत तस्वीरें हर शहर से सामने आ रही है. होली के त्योहार की रंगत और मिजाज ही कुछ ऐसा है कि सिर्फ देसी ही नहीं विदेशी लोग भी होली खेलने के लिए भारत आते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजस्थान के पुष्कर में. यहां स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्ट्स भी होली के रंगों में सराबोर नजर आए.
राजस्थान का पुष्कर पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा स्पॉट है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं. होली के मौके पर भी शहर में उत्सव का माहौल दिखा.
पुष्कर में होली का जश्न मनाने वाले खासे उत्साह में दिखे. हर कोई रंगों में सराबोर था और सिर्फ गीतों की धुन पर थिरक रहा था.
होली के जश्न के दौरान लोग गानों पर थिरके. एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाला. साथ ही होली के दौरान सेल्फी लेने वालों की भी कमी नहीं रही. हर कोई इन यादगार पलों को समेट लेना चाहता था.
पुष्कर में होली का जश्न मनाने वाले खासे उत्साह में दिखे. हर कोई रंगों में सराबोर था और सिर्फ गीतों की धुन पर थिरक रहा था.