In Pics: होली के रंग में रंगे सचिन पायलट, उपनेता प्रतिपक्ष ने गायकी में आजमाया हाथ, देखें तस्वीरें
राजस्थान में आज रंगों का त्योहार होली परंपरागत उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है.विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी होली के रंग में रंगे नजर आए. आइए तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि इन दोनों नेताओं ने किस तरीक से होली मनाई.सभी फोटो संतोष कुमार पांडेय ने खींची हैं.
सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक वेद प्रताप सिंह सोलंकी के घर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भाग लिया.
इससे पहले उन्होंने जयपुर के सिविल लाइंस स्थिति अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों के साथ होली मिलन कार्यक्रम भी किया.राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.सचिन पायलट ने पिछली बार भी इसी तरीके से होली खेली थी.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जयपुर से दूर चूरू में अपने गांव में होली मनाई. उन्होंने वहां आयोजित कार्यक्रम में गाने गाए. उनके गाने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
राजस्थान में इस बार होली छह और सात मार्च को मनाई जा रही है.
राजेंद्र राठौड़ हर साल होली पर अपने लोगों के बीच में जाते हैं और होली मिलन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.
सचिन पायलट और राजेंद्र राठौड़ राजस्थान की राजनीति के मजबूत नेता माने जाते हैं. दोनों अपनी-अपनी पार्टी के दिग्गज नेता हैं.ये दोनों नेता पिछले कई सालों से यहां की राजनीति में डंटे हुए हैं.