जयपुर में तिरंगा मैराथन यात्रा में शामिल हुए CM भजनलाल शर्मा, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग, देखें तस्वीरें
इस यात्रा में जयपुर की सांसद और मेयर भी शामिल रही. बड़ी संख्या में छात्र और नवयुवक भी थे. सीएम ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और अतुलनीय बलिदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का देशव्यापी आह्वान किया है.
सीएम ने इसी संदर्भ में आज नगर निगम ग्रेटर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित तिरंगा मैराथन में सहभागिता की.
उन्होंने कहा कि मैं समस्त प्रदेशवासियों से भी सादर आग्रह करता हूं कि आइए हम सभी 13 से 15 अगस्त के मध्य अपने-अपने निवास स्थानों पर गौरव के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ और http://harghartiranga.com पर अपनी तस्वीर अपलोड कर इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभियान की सफलता में अपना सार्थक योगदान सुनिश्चित करें
जयपुर से बीजेपी सांसद मंजू शर्मा ने तिरंगे के महत्व को बताते हुए कहा, तिरंगे का महत्व तब से है जब हमारा देश आजाद हुआ था. आज भी लोग तिरंगे के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं. मुझे लगता है कि देश के हर घर को ऐसा करना चाहिए.
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि अपने घर में तिरंगा फहराएं और तिरंगे का महत्व जानें. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि 15 अगस्त को तिरंगे फहराएं.
जयपुर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा जोरों से चल रही है, देश के करोड़ों लोग पहले ही इस अभियान से जुड़ चुके हैं.'' इससे पहले सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'भारत माता की जय' के नारे के साथ तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई.