भरतपुर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, मतदाताओं में देखने को मिला उत्साह
बात की जाये नए मतदाताओं की तो उनमे अपने मत को पहली बार डालने को लेकर काफी जोश और उत्साह है.
ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी है जो बाहर मजदूरी कार्य करते है लेकिन अपना मदतान करने के लिए वे मजदूरी छोड़कर यहां अपने गांव मतदान करने के लिए आये है.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव तथा जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिलेभर में किये गए पुख्ता प्रबंध के चलते चुनाव में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने द्वारा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाया है.
भरतपुर एवं डीग जिले में किसी भी मतदान केन्द्र पर अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला, सभी जगह मतदाताओं ने स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान किया है.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में मतदान अधिकारियों ने स्वागत किया और मतदान के पश्चात प्रमाण पत्र जारी कर उत्साहवर्धन किया.
नव मतदाताओं में भी लोकतंत्र में पहली बार भागीदारी का जुनून देखा गया, निर्वाचन आयोग का प्रमाण पत्र पाकर नव मतदाताओं ने खुशी का इजहार किया.
महरायपुर के बूथ नम्बर 24 पर नव विवाहित जोड़ा शादी के बाद की रस्मों को छोड़कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए मतदान करने पहुंचे.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वर्ष 2019 में हुए मतदान में भरतपुर लोकसभा सीट पर 59 प्रतिशत मतदान रहा था, लेकिन आज हुए मतदान प्रतिशत की बात करें तो भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है.