भाई दूज: भरतपुर में बहनों ने जेल में कैदी भाइयों को लगाया तिलक, देखें तस्वीरें
जेल प्रशासन की तरफ से पूरा इंतजाम किया गया था. जेल प्रशासन ने बहनों को मिठाई खिलाने की और तिलक लगाने की अनुमति दी थी, जिस पर बहने अपने भाइयों के तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उनकी लंबी आयु की कामना की.
इस मौके पर भाइयों से मिलकर बहनें और भाई भावुक हो गये बहने अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई.
आज सुबह बहिनों ने सबसे पहले पूजा पाठ कर दौज माता की कहानी सुनी और फिर भाइयों के तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाई, आज के दिन केंद्रीय कारागार सेवर में भी बंदी भाइयों से मिलने उनकी बहिने पहुंची जहाँ जेल प्रशासन ने बड़ी शालीनता से भाई-बहिनो को मिलवाया.
जेल सुपरिटेंडेंट परमजीत सिंधु ने बताया कि भाई दूज के त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. बहनें आकर अपनी कैदी भाइयों के तिलक लगा सकती हैं, उन्हें मिठाइयां खिला सकती हैं.
उन्होंने कहा कि गेट पर टेबल लगाई गई है जिससे महिलाएं वहां थाली रखकर अपने भाइयों के तिलक लगा सकें. आज जेल स्टाफ, आरएसी स्टाफ जेल के अंदर ही मौजूद हैं. आज किसी भी कर्मचारी को छुट्टी और रेस्ट नहीं दिया गया है. सभी के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.