दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फूट-फूटकर रोईं विनेश फोगाट, साक्षी मलिक- बजरंग पूनिया दीपेंद्र हुड्डा ने बंधाया ढांढस
विनेश फोगाट लगातार अपने आंसू पोंछते हुए दिखाई दी. विनेश फोगाट के परिवार के अलावा साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, बॉक्सर विजेंदर सिंह भी उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे.
विनेश फोगाट को रोते देखकर साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने गले लगाकर ढांढस बंधाया. दोनों खिलाड़ी विनेश को हौसला देते नजर आए.
वहीं रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विनेश फोगाट को ढांढस बंधाया. विनेश की आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया. लोग ढोल की थाप पर डांस करते नजर आए.
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत को देखकर विनेश ने कहा इतना प्यार और सम्मान देने के लिए मैं अपने देशवासियों की शुक्रगुजार हूं.
वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा आज बहुत बड़ा दिन है. विनेश ने देश और महिलाओं के लिए जो किया है, वह बेहतरीन है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह सम्मान मिलता रहेगा.
वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा आज बहुत बड़ा दिन है. विनेश ने देश और महिलाओं के लिए जो किया है, वह बेहतरीन है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह सम्मान मिलता रहेगा.