IRCTC के इस शानदार पैकेज से करें वैष्णो देवी से लेकर अमृतसर तक का सफर, जानिए पूरी डिटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप मां वैष्णो के साथ अमृतसर के धार्मिक स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत रांची स्टेशन से 7 अक्टूबर, 2022 को होगी.
बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की है. जिसका नाम VAISHNODEVI AND AMRITSAR DARSHAN EX RANCHI है.
जिसमें यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. जो 7 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक चलेगी.
इस यात्रा में आप रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकते हैं. यात्रा में आपको ठहरने के लिए रूम और यात्रा के लिए नॉन एसी बस की सुविधा दी जाएगी.
वहीं बात करें पैकेज के किराए की तो इसका किराया 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है. पैकेज के लिए एक व्यक्ति को 28,362 रुपये देने होंगे. वहीं स्टैंडर्ड क्लास सफर के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 14,060 रुपये और बजट क्लास के लिए 12,330 रुपए किराया देना होगा.