Bharat Jodo Yatra In Punjab: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चले शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे, देखें तस्वीरें
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल पंजाब में जारी है. आज राहुल गांधी की यात्रा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे वीर चक्र विजेता मेजर जनरल श्योनन सिंह भी साथ-साथ चले. उन्होंने आज राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत आज सुबह 7 बजे जलंधर जिले के आदमपुर खरल कंला से शुरू हुई. सुबह 11 बजे आदमपुर के खरल कंला में ही इस पदयात्रा का विश्राम होगा. विश्राम करने के बाद दोपहर 3 बजे यात्रा यहां से रवाना होगी.
दोपहर 3 बजे पदयात्रा आदमपुर खरल कंला के चलकर शाम को 6 बजे होशियारपुर के उमर टांडा पहुंचेगी. यहां पर ये पदयात्रा आराम करने के लिए रुकेगी. इसके बाद ये पदयात्रा होशियारपुर के खुद्दा जाएगी. वहीं पर इस पदयात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा.
15 जनवरी को इस भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब के जोशीले दिवंगत कलाकार और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर मूसेवाला भी शामिल हुए थे. उन्होंने भी इस यात्रा में राहुल गांधी संग कदम मिलाए.बता दें इस भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत पिछले साल 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
ये भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है.कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा जम्मू-कश्मीर तक जाएगी. 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में एक बड़े इवेंट के साथ इस यात्रा के समाप्त होने की उम्मीद है.