Beating Retreat Ceremony: अटारी बॉर्डर पर जवानों ने किया शक्ति और साहस का प्रर्दशन, देखें देशभक्ति से सराबोर तस्वीरें
पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया.
अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में करीब 26 हजार लोग मौजूद रहे.इस दौरान लोगों और जवानों का जोश बहुत हाई रहा.
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में जवानों का शौर्य देखने को मिल.
अटारी और वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में सैनिकों ने शक्ति और साहस का प्रदर्शन किया.
बीएसएफ के जवानों के साथ उनके समकक्ष पाकिस्तानी रेंजर्स भी बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेते हैं.
बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान पूरा माहौल भारत माता की जय, वंदे मारतम् और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.
बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान भारत के जवानों का उत्साह भी चरम पर था.
अटारी बॉर्डर अमृतसर शहर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान की सीमा पर गश्त करने वाले जवान अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज सुबह फहराते हैं.
वहीं शाम को सूरज ढलने से पहले दोनों देशों के दर्शकों के साथ इस समारोह में झंडे को उतारा जाता है.