Sonam Bajwa Stylish Look: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने डीपनेक सूट पहनकर दिए कातिलाना पोज, तस्वीरों से नहीं हटेंगी निगाहें
Sonam Bajwa Killer Look: सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) पंजाबी सिनेमा की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं. फैन्स सोनम की एक्टिंग के अलावा उनके लुक पर फिदा हैं. वहीं एक्ट्रेस भी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार कर दर्शकों को दिल जीत लेती हैं. बहुत जल्द सोनम फिल्म जिंद माही में नजर आने वाली है. इन दिनों वो इसी के प्रमोशन में बिजी हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और प्रमोशन के हर लुक को फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं.
हाल ही में प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस का कातिल लुक देखने को मिला है.
सोनम येलो और पर्पल कलर के डीपनेक सूट में दिलकश पोज देती हुई नजर आई हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक कर्ली खुले बालों और गले में लॉन्ग नेकलेस के साथ पूरा किया है.
सोनम बाजवा लगातार पंजाबी इंडस्ट्री को हिट फिल्म दे रही हैं. शेरबग्गा के बाद अब वो जिंद माही में नजर आएंगी. (Photos – Sonam Bajwa Instagram)