Sargun Mehta Latest Photos: ऑरेंज सूट में पंजाबी एक्ट्रेस Sargun Mehta ने ढाया कहर, अदाओं से लूटी महफिल
Sargun Mehta: छोटे पर्दे से करियर शुरू कर पंजाबी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में सरगुन की फिल्म सौंकन सौंकने रिलीज हुई है. जोकी काफी धमाल मचा रही है. वहीं सरगुन भी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. सोशल मीडिया पर भी सरगुन काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैन्स के साख अपनी रोज नई तस्वीरें शेयर करती हैं. नीचे की स्लाइड में देखें ये तस्वीरें......
सरगुन मेहता सोशल मीडिया के जरिए अपनी पैन्स से जुड़ी रहती हैं. जहां वो अपनी लाइफ और फिल्म की सभी अपडेट भी शेयर करती हैं.
हाल ही में सरगुन ने अपने पंजाबी लुक की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. जिसमें वो ऑरेंज कलर के सूट में नजर आ रही हैं.
इस ऑरेंज सूट में वो एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं और हर तस्वीर नें अलग पोज देती दिख रही हैं.
सरगुन की ये अदाएं और सादगी फैन्स को बहुत पसंद है. यही वजह है कि एक्ट्रेस की हर पोस्ट पर लाखों कमेंट और लाइक्स आते हैं.
बता दें कि फिल्म सौंकन सौंकने में सरगुन ने एमी विर्क और निम्रत खैरा के साथ काम किया है. तीनों की केमिस्ट्री को फैन्स काफी सराह रहे हैं.