In Pics: कंधे से ब्लेजर गिराकर Kainat Arora ने दिए कातिलाना पोज, अदाएं देख फैन्स हुए घायल
Kainat Arora Photos: खूबसूरत एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा (Kainat Arora) पंजाबी फिल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. कायनात सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां हाल ही में नका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला हैं. इन तस्वीरों को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें......
बहुत कम लोग जानते हैं कि कायनात अरोड़ा दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की कजिन हैं. इसलिए उनके नैन-नक्श भी दिव्या से काफी मिलते हैं.
हाल ही में कायनात ने अपनी बोल्ड तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. जिसमें ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.
इस ड्रेस के साथ कायनात ने एक ब्लेजर भी कैरी किया हैं जिसे कंधे से गिराकर वो कातिलाना पोज दे रही हैं.
वहीं इससे पहले कायनात इस प्लोरल वनपीस में नजर आई थीं. ये लुक भी फैन्स को काफी पसंद आया था.
बता दें कि कायनात अरोड़ा तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. (Photos- ikainaatarora Instagram)