Punjab Weather: पंजाब में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानें- अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
पंजाब में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, कई जिलों में लू से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. (फाइल फोटो)
पंजाब में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया(फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने 10 जून से 14 जून तक पंजाब के कई हिस्सों में लू का दौर जारी रहने की आशंका जताई है. यानी पांच दिनों तक लू का प्रकोप रहेगा.(फाइल फोटो)
पंजाब में मंगलवार (11 जून) को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 12 जून को अधिकतम तापमान 46 डिग्री रहने की संभावना है.(फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.(फाइल फोटो)
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में 13 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाए रहने और बूंदा-बांदी की संभावना है.(फाइल फोटो)
पिछले दिनों पंजाब के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.(फाइल फोटो)