Bhagwant Mann Assets: कितने करोड़ के मालिक हैं पंजाब के नए CM भगवंत मान? जानिए चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा
Bhagwant Mann Property: आप पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इसी के साथ भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के नए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. भगवंत मान में आप के टिकट पर पंजाब की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की. चलिए यहां जानते हैं पंजाब के नए मुख्यमंत्री बने भगवंत मान की कुल चल-अचल संपत्ति कितनी है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक भगवंत मान के पास 1.97 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है.
मान के पास 27 लाख रुपये मूल्य की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी और 1.49 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है.
मान ने हलफनामें में बताया था कि वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी कुल कमाई 18.34 लाख रही. मान के पास संगरूर में 1.12 करोड. रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि है, जबकि पटियाला में 37 लाख रुपये मूल्य की व्यावसायिक संपत्ति है.
हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई आवासीय संपत्ति नहीं है. मान के पास साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य के 95 ग्राम आभूषण, 20 हजार रुपये मूल्य की बंदूक है.
मान ने बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा वर्ष 1992 में शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज से पास की थी. साल 2015 में भगवंत मान की शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी लेकिन अब दोनों अलग हो गए है. इनके दो बच्चे भी हैं.