Panch Mandir History: पंजाब के इस शहर में मौजूद है अनोखा मंदिर, जहां भगवान की प्रतिमा पर सीधी पड़ती है सूरज की किरणें
Panch Mandir History: पंजाब (Punjab) के शहर कपूरथला (Kapurthala) में स्टेट गुरुद्वारा साहिब, मौरिश मस्जिद एवं चर्च के अलावा एक ऐसा अनोखा मंदिर स्थित है जहां पर सूर्य भगवान की प्रतिमा पर हर सुबह सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है. इस इस मंदिर में सूर्य देव की पूजा की जाती है. इसका नाम पंच मंदिर है. चलिए बताते हैं आपको मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें......
ये भव्य मंदिर कई हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित पांच छोटे मंदिरों का संग्रह है. जिसे महाराजा कपूरथला सरदार फतेह सिंह अहलूवालिया के शासनकाल दौरान बनाया गया था.
ये मंदिर जितना भव्य है देखने में उतना ही खूबसूरत भी है. चांदनी रात में यहां के संगमरमर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
वहीं मंदिर की खास बात ये है कि यहां पर के रजत द्वार से भक्त बाहर सड़क पर खड़े होकर ही सभी मूर्तियों को एकसाथ प्रणाम कर सकता है.
कपूरथला के इस अद्भुत मंदिर में शिवलिग, राम दरबार, लक्ष्णी नारायण, राधा कृष्णा जी, बाबा बालक नाथ जी, श्री हनुमान जी, बाबा लाल दयाल जी, शनिदेव जी, मां दुर्गा जी एवं मां काली जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. यहां पर महाशिवरात्रि और कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.
इसके अलावा यहां नवरात्रों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. नौ दिन तक यहां सुबह-शाम श्री दुर्गा स्तुति के पाठ किया जाता है.
इसके साथ ही यहां पर एक मात्र पंच मुखी शिव मंदिर भी है. जिसको लेकर ये मान्यता है कि, यहां सावन में पूजा करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है.
बता दें कि मंदिर परिसर में एक बड़ा सा हाल भी बनाया गया है. जहां लोग शादी. विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करते है.