Guru Randhawa Net Worth: कई लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, जानिए उनकी नेटवर्थ
Guru Randhawa Net Worth: पंजाबी इंडस्ट्री में गुरु रंधावा एक जाना-माना नाम है. गुरु के आवाज के लाखों फैन्स है. पंजाबी इंडस्ट्री को गुरु ने कई हिट गाने दिए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरु सिर्फ सिंगर ही नहीं एक एक्टर और प्रोड्यूसर भी है और इस वक्त करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है. चलिए आपको बताते हैं गुरु रंधावा की पर्सनल लाइफ, और नेटवर्थ के बारे में........
पंजाब के फेमस सिंगर बन चुके गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में गुरदासपुर में हुआ था. गुरु का पूरा नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है.
बचपन से ही सिंगिंग का शौक रखने वाले गुरु ने शुरुआत में गुरदास के छोटे-मोटे फंक्शन में गाना गाने का काम शुरू किया था. वहां लोगों ने उनके टैलेंट को काफी सराहा फिर गुरु ने दिल्ली आकर पार्टियों और शादियों में गाना शुरू कर दिया
साल 2012 में गुरु ने अपना पहला गाना एक श्रीलंकन सिंगर के साथ बनाया था जिससे उन्हें काफी फेम मिला. गाने का नाम ‘सेम गर्ल’ था.
इसके बाद बोहेमिया ने गुरु को टी सीरीज के लिए रिकमेंड किया. तब उनका नाम गुरशरणजोत से ‘गुरु’ हुआ. इसके बाद दोनों ने पटोला गाने में साथ काम किया.जिसके बाद गुरु ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बता दें कि ‘Caknowledge.com’ के अनुसार गुरु की नेटवर्थ करीब 29 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं अब गुरु के पास कई लग्जरी और महंगी गाड़ियां भी है,जिसमें रेंज रोवर इवोक, बीएमडब्लयू जीटी शामिल है.