Punjab Election 2022: पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं सीएम Charanjit Singh Channi, जानिए उनका परिवार कितना पढ़ा-लिखा है
पंजाब के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज 12वीं तक की पढ़ाई की है इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से लॉ में ग्रेजुएशन किया. चरणजीत सिंह चन्नी ने पीटीयू जालंधर से एमबीए भी किया है. हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर चन्नी पेशे से डॉक्टर हैं.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के दो बेटे हैं बड़े बेटे नवजीत सिंह चन्नी की शादी 10 अक्टूबर को हुआ था. नवजीत ने पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है. नवजीत की पत्नी सिमरनधीर कौर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं इसके अलावा वे एमबीए की पढ़ाई भी कर रही हैं.
वही चरणजीत सिंह चन्नी के दूसरे बेटे रिदमजीत सिंह चन्नी ने क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह नेजर्नलिज्म से एमए किया है इसके अलावा उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की है. मनोहर सिंह चन्नी मोहाली स्थित खरड़ सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर थे. हाल ही में उन्होंने राजनीति में कदम रखा है जिसके कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.