Gurugram Tourist Place: गुरुग्राम की इन जगहों के आगे फीका है विदेश, ट्रिप पर जा रहे हैं तो जरूर करें एक्प्लोर
Famous Places Of Gurugram: दिल्ली NCR के तमाम शहर अपने आप ना सिर्फ हाइटेक हो चुके हैं बल्कि टूरिज्म के लिहाज से भी काफी संभावनाएं रखते हैं. आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) की. गुरुग्राम को वर्ल्ड लेवल हाइटेक सिटी के तौर पर पहचाना जाने लगा है. खास बात ये कि गुरुग्राम में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप एक रिलैक्सिंग माहौल में एंजॉय कर सकते हैं. आज आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप ना सिर्फ दोस्तों बल्कि फैमिली के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
गैजेट्स घर - गुरुग्राम में क्रोमा का एक स्टोर गैजेट घर के नाम से भी जाना जाता है. टेक फ्रेंडली लोगों के लिए ये एक खास जगह हैं जहां आप तमाम इलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट्स के साथ ही गैजेट्स की शॉपिंग कर सकते हैं.
गुरुग्राम स्टारबक्स - कॉफी के शौकीनों की एक बड़ी तादाद है. ऐसे लोगों के लिए सिर्फ कॉफी ही नहीं बल्कि एंबियंस भी मायने रखती है. अगर आप भी एक अच्छी कॉफी के साथ अच्छी जगह पर रिलैक्स करना चाहते हैं तो गुरुग्राम का स्टारबक्स परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
वर्ल्डमार्क - इस जगह पर फैमिली फन के लिए पूरा पैकेज ही मिल जाता है. शानदार फूड वैरायटी के साथ ही यहां का एंबियंस काफी उम्दा है. बड़ी संख्या में शहर के लोग यहां घूमने और खाने का लुत्फ लेने के लिए पहुंचते हैं.
एम्बियंस मॉल - गुरुग्राम के तमाम मॉल्स के बीच एंबियंस मॉल की अपनी अलग जगह है. शॉपिंग के शौकीनों और फूड लवर्स के लिए ये एक खास जगह है. यहां 230 से भी ज्यादा स्टोर और फूड आउटलेट्स हैं जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं और फैमिली के साथ डिनर या लंच का लुत्फ ले सकते हैं.