Kapil Sharma News: पीने के बाद कपिल शर्मा ने किया था पीएम मोदी को ट्वीट, बाद में चुकाने पड़े थे इतने लाख, खुद किया खुलासा
Kapil Sharma : टीवी की दुनिया पर राज करने वाले फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब नेटफ्लिक्स पर भी दस्तक दे चुके है. बता दें कि उनका पहला स्टैंड अप शो जिसका नाम है आई एम नॉट डन येट (I Am Not Done Yet) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है. इस शो में कपिल ने कई बड़े खुलासे किए है.जिसमें एक पीएम मोदी को किए ट्वीट के बारे में भी है. उन्होंने बताया कि इस ट्वीट के बाद उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. आइए जानते हैं पूरी बात.......
पंजाबी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया था तो उसके बाद विवादों से बचने के लिए वो करीब एक हफ्ते मालदीव चले गए थे. कपिल ने बताया है कि मालदीव में वो 8-9 दिन रुके थे और इसके लिए उन्हें 9 लाख चुकाने पड़े थे.
कपिल ने ये भी बताया है कि इतना पैसा तो उन्होंने अपने एजुकेशन पर नहीं खर्च किया जितना इस ट्वीट के बाद करना पड़ा था.
कपिल ने बताया कि जैसे ही वो मालदीव पहुंचे, वहां उन्होंने होटल में बिना इंटरनेट वाला कमरा मांगा. तब होटल वालो ने उनसे पूछा क्या तुम्हारी शादी हो गई है? तो कपिल ने कहा कि नहीं, मैंने अभी ट्वीट किया है.
कपिल ने ये खुलासा भी किया है कि मैं ट्विटर पर मुकदमा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट को उनके अनुयायियों को चेतावनी देनी चाहिए थी कि ये एक नशे में किया गया ट्वीट है.
बता दें कि 2016 में एक ट्वीट के जरिए कपिल ने पीएम को बीएमसी के बारे में शिकायत की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपये का टैक्स चुका रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी कार्यालय को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी. क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?