Punjab-Haryana Weather: हरियाणा-पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी, 3 दिन तक बारिश का अलर्ट, तेज रफ्तार के साथ चलेगी शीतलहर
हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास रहा.
मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अन्य स्थानों में, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमशः 9.4 और 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में क्रमश: 9.2, 9, 9 और 9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंड का अनुभव हुआ.
वहीं हरियाणा के हिसार का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अंबाला का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.4, 9, 7.2, 9.4 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने हरियाणा में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. 3 फरवरी यानी आज से 5 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.
वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों इलाकों में फिर ठंडक घुल गई है.
पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.