HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के 437 पदों पर निकाली भर्ती, जानें विस्तार से
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में लेक्चरर और फोरमैन के 437 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो एचपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है hpsc.gov.in
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन 13 दिसंबर 2021 से शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2022 है.
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता विषय और पद के अनुसार भिन्न है. मोटे तौर पर संबंधित विषय में बैचलर और मास्टर्स किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
एचपीएससी के इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडे्टस को लेक्चरर पदों के लिए महीने के 53,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी और फोरमैन इंस्ट्रक्टर पदों के लिए 44,990 रुपए सैलरी मिलेगी.
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है. महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने हैं.