हिसार सीट पर देवरानी-जेठानी और चाचा ससुर के बीच दिलचस्प मुकाबला, जानें- किसके पास कितनी संपत्ति?
हिसार लोकसभा सीट पर चौटाला परिवार के 3 सदस्य चुनाव लड़ रहे है. जिसमें इनेलो प्रत्याशी और जेजेपी प्रत्याशी आपस में देवरानी जेठानी है तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार उनके चाचा ससुर है.
हिसार सीट पर बीजेपी की तरफ से जहां रणजीत चौटाला को मैदान में उतारा गया है. वे इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला और जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के चाचा ससुर हैं. यानि उनके ससुर के भाई है.
इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ताऊ देवीलाल के बेटे और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बड़े भाई प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी है.
वहीं नैना चौटाला जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला की पत्नी और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां है.
नैना चौटाला और सुनैना चौटाला में आपस में देवरानी-जेठानी का रिश्ता है. हिसार में देवरानी-जेठानी और चाचा ससुर के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला 6 मई को अपना नामांकन भर चुकी है. नैना चौटाला 46 करोड़ 98 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति की मालकिन है. फिलहाल वे चरखी-दादरी जिले की बाढ़डा विधानसभा से विधायक भी है.
इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला के पास 3,34,46,000 की अचल संपत्ति है. वहीं 4,11,58,421 रुपए चल संपत्ति भी है. वहीं, सुनैना पर 8,20,941 रुपए का टैक्स बकाया है.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के पास 73.87 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 5.58 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 15.25 करोड़ रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.