Happy Holi 2024: होली से पहले गुलजार हुए गुरुग्राम के बाजार, जमकर हो रही गुलाल और पिचकारी की खरीदी, देखें तस्वीरें
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में होली का रंग चढ़ना शुरु हो गया है. लोग पूरी तरह से होली की तैयारियों में जुटे हैं. बाजार में बच्चे और बड़े पिचकारी और रंग, गुलाल की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
गुरुग्राम के सदर बाजार में बच्चे और बड़े जमकर रंग और गुलाल के साथ-साथ पिचकारियों की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में जगह-जगह रंगों की दुकान सजी हुई नजर आ रही है.
महिलाएं भी होलिका पूजन की तैयारियों में जुटी हैं. आज रविवार (24 मार्च) को होलिका दहन होगा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन की तैयारियां की गई है.
आस-पास के क्षेत्र के लोग होलिका दहन के लिए लकड़ियां, उपले आदि की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं. बता दें महिलाएं होलिका की पूजा विधिवत रुप से करती हैं और होलिका से अपने बच्चों और परिवार की दीर्घायु की कामना भी करती हैं.
वहीं सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. मिष्ठान भंडार की दुकानों पर गुझिया की बिक्री भी जमकर हो रही है.
ऐसे में जिला प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वो हर्बल रंगों से ही होली खेलें. केमिकल युक्त रंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. प्रशासन ने लोगों से यह आग्रह भी किया है कि वह पानी से होली न खेलें.
जिला प्रशासन ने भी इस पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी भी लगाई गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.