Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले जींद में पंजाब बॉर्डर सील, चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, देखें तस्वीरें
किसानों के दिल्ली कूच की धमकी को देखते हुए हरियाणा के जींद में पंजाब बॉर्डर पूरी तरह से सील किया जा रहा है. प्रशासन बॉर्डर सीलिंग के काम को अंतिम रूप देने में लगा हआ है.
सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने बॉर्डर का दौरा किया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स को भी निर्देश दिए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.
साथ ही हरियाणा पुलिस ने भी चप्पे चप्पे पर नजर रखी हुई है. वहीं दूसरी ओर बॉर्डर सील कर देने से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
बॉर्डर तक जाने के बाद प्राइवेट व्हीकल वापिस मुड़ने पर मजबूर हैं. लोग कई कई किलोमीटर वापस आकर गांवों के रास्ते अपने गंतव्य पर जाने पर मजबूर हैं.
हरियाणा पुलिस की ओर एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं जिंद के एसपी ने कहा कि अगर मुमकिन हो तो लोग 13 तारीख तक हरियाणा से पंजाब जाना करें अवॉयड करें.
बार्डर सील होने से इतनी परेशानी हो रही है कि, एम्बुलेंस तक को रास्ता नहीं मिल पा रहा है. मरीज को लेकर एक एम्बुलेंस जब दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पहुंची तो उसे बेरंग लोटा दिया गया.
उस मरीज को लेकर परिजन कितने किलोमीटर वापस गए होंगे और वो किन रास्तों से गुजर कर हास्पिटल तक पहुंचे होंगे, यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है.