Farmers Protest: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर जींद में बॉर्डर सील होने से एबुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता, राहगीर परेशान
हरियाणा में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट पर है. जींद में पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
जींद में पंजाब बॉर्डर सीलिंग को प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.
जींद में सीआईडी-एडीजीपी आलोक मित्तल भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं.
वहीं बॉर्डर सील से होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बॉर्डर तक आने के बाद निजी वाहनों को वापस मुडना पड़ रहा है.
वाहन चालक कई-कई किलोमीटर वापस आकर गावों के रास्तों से अपने गंतव्य पर जाने पर मजबूर हो गए हैं.
वहीं दूसरी ओर बॉर्डर बंद होने की वजह से ट्रकों की लंबी कतारें नजर आ रही है. ट्रक चालक कई-कई घंटों से ट्रैकों के अंदर बैठने को मजबूर हैं.
दाता सिंह वाला बॉर्डर बंद होने से एंबुलेंस को भी वापस लौटा दिया गया. मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को कई किलोमीटर वापस लौटना पड़ा.