शरद पवार के 'कांग्रेस में विलय' वाले बयान पर सुप्रिया सुले की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शरद पवार के एक बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा कि क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आएंगे या कुछ मामलों में कांग्रेस में विलय भी कर देंगे.
शरद पवार के इस बयान को लेकर अब उनकी बेटी सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया सामने आई है. सुले को शरद पवार ने बारामती सीट से उम्मीदवार बनाया है. जहां उनका मुकाबला अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.
लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ कई पार्टियों के विलय वाले शरद पवार के बयान पर सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, शरद पवार ने जो स्टेटमेंट दिया है वह एक जेनेरिक स्टेटमेंट है.
इंडियन एक्सप्रेस से शरद पवार ने कहा कि “अगले कुछ वर्षों में, कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ और अधिक निकटता से जुड़ेंगे या वे कांग्रेस के साथ विलय के विकल्प पर विचार कर सकते हैं यदि उन्हें लगता है कि यह उनकी पार्टी के लिए सबसे अच्छा है.”
शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या यह उनकी अपनी पार्टी (NCP-SCP) पर लागू होता है, इसपर शरद पवार ने कहा, “मुझे कांग्रेस और हमारे बीच कोई अंतर नहीं दिखता. वैचारिक रूप से, हम गांधी, नेहरू की सोच वाले हैं.”