Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे वसंत मोरे? बोले- 'चींटी कितनी भी छोटी क्यों ना हो...'
एबीपी स्टेट डेस्क | 21 Mar 2024 04:34 PM (IST)
1
Elections 2024: राज ठाकरे की पार्टी छोड़कर शरद गुट में शामिल हुए वसंत मोरे ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है, 'मैं लोकसभा चुनाव लडूंगा. पुणे लोकसभा चुनाव 2024 एकतरफा नहीं होगा, चाहे कितनी भी छोटी चींटी क्यों न हो, वह हाथी को काट सकती है.
2
वसंत मोरे ने एबीपी माझा से बात करते हुए पुणे लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प व्यक्त किया. फिलहाल बीजेपी ने पुणे से पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल को टिकट दिया है.
3
वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी से विधायक रवींद्र धांगेकर के नाम की चर्चा चल रही है.
4
वसंत मोरे ने कहा, ''मैं कई मुद्दों को लेकर पुणे की जनता के पास जाऊंगा. वहीं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर को मोरे ने शुभकामनाएं दी और कहा, मैं अभी भी लोकसभा के मैदान में हूं.
5
राज ठाकरे की पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वंसत मोरे ने शरद गुट का दामन थामा है.